चंडीगढ़: पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर पूरे देश मे बयानबाजी का दौर शुरू होने के साथ ही सियासत काफी गरमा गई है।इसी बीच फिरोजपुर में ही बीएसएफ के हाथ एक पाकिस्तानी नाव लगी है।इस नाव की सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवानों ने उसे सीज कर लिया है। बता दें कि जब बीएसएफ ने इस नाव को सीज किया तो उस वक्त ये पूरी तरह से खाली हैं। जब इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को चली तो उन्होंने इस नाव को लेकर जानकारी खोजनी शुरु कर दी है।
बता दें कि बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में ही पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी जिसके बाद पीएम मोदी का काफिला करीब के बाद अब अब इस नाव के तार 20 मिनट तक रूक गया था। ऐसे मे अब वहीं फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी नाव का मिलना कई तरह से सवाल खड़ा कर रहा है।
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
फिरोजपुर में इस नाव के मिलने पर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। अब वो इस नाव के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं कि नाव यहां पर कब आई , इस नाव में कौन लोग सवार थे और इसे यहां पर लाने का क्या मकसद है।बता दें कि बीएसएफ ने दावा किया कि नाव जिस जगह से पर मिली है वहां पर सतलज नदी पाकिस्तान से मिलकर भारत में दाखिल होती है, ऐसे में यह नाव पाकिस्तान से आई है।
‘आएंगे तो योगी ही’: गाड़ी-बैनर सपा का, मांग रहे वोट बीजेपी के लिए, यह तो गजब हो गया
बीएसएफ ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही बीएसएफ भी अलर्ट मोड पर आ गई है। पाकिस्तानी बोट मिलने के बाद अब बीएसएफ ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बीएसएफ ने अपने जवानों को टुकडियों में बांटकर आस-पास के इलाकों के छानबीन शुरू कर दी है। बीएसएफ इसका पता लगा रही है कि इस नाव के जरिए पाकिस्तान देश में अपनी घिनौनी हरकत को तो अंजाम नहीं देना चाहता है।