लखीमपुर. लखीमपुर हिंसा मामले में SIT ने चार्जशीट पाइल कर दी है. 5000 पन्नों की इस चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भइया को मुख्य आरोपी बनाया गया है. SIT ने CJM कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. आशीष मिश्रा समेत kgn 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
पिछले साल 3 अक्टूबर को आशीष मिश्रा के समर्थकों और किसानों के बीच संघर्ष के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई थी. विवेचक ने आशीष मिश्रा समेत अन्य आरोपियों को हत्या का आरोपी बनाया है. चार्जशीट के मुताबिक, सोची समझी साजिश के तहत धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को जीप और SUV से कुचला गया था.
लखीमपुर खीरी-तिकुनिया कांड मामला चार्जशीट में वीरेन्द्र शुक्ला का नाम बढ़ाया गया है. शुक्ला केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के है करीबी हैं. पहले 13 अभियुक्त थे अब हुए 14 हो गए.