फिलिस्तीनी इमाम ने मुस्लिम शासकों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- समलैंगिकता की वजह से…

कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ ने हाहाकार मचाया हुआ है। इसी बीच फिलिस्तीन के एक इस्लामिक इमाम शेख इस्साम अमीरा ने ओमीक्रोन को लेकर विवादित बयान दे दिया। यरूशलम के अल-अक्सा मस्जिद में इमाम शेख इस्साम अमीरा ने कहा कि समलैंगिकता के कारण कोरोना संक्रमण फैला है।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुस्लिम शासक समलैंगिकता की अनुमति देते हैं। इसके साथ ही नारीवादी संगठनों का पालन करते हैं, जिसकी वजह से कोरोना अपने ‘भारतीय संस्करण’ और नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के रूप में पूरा दुनिया में फैल रहा है। दरअसल, कोरोना का डेल्टा वेरिएंट भारत में सबसे पहले डिटेक्ट किया गया था, जिसकी वजह से इमाम ने उसे कोरोना का भारतीय संस्करण बताया। सोशल मीडिया पर इमाम का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि इमाम लोगों के बीच में खड़े होकर अपनी बात रख रहा है।

सामने आया सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो,भांजी आयत संग केक कांटते आये नजर

इमाम ने मीडिया को बताया काफिर

इतना ही नहीं इमाम ने अपने संबोधन में मीडिया को काफिर भी बताया। उन्होंने कहा कि जिन शासकों की वजह से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है, उसके खिलाफ सभी को एकत्रित होना चाहिए। इसके साथ ही इमाम ने यह भी कहा कि सरकार और मीडिया अगर वायरस के बारे में जानकारी नहीं देते तो यह नहीं फैलता।