सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले हफ्ते एक लाख, एक हजार,145.09 करोड़ रुपये बढ़ा है। इस बढ़ोतरी की अगुवाई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने की है। समीक्षाधीन अवधि में आरआईएल, टीसीएस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) और विप्रो फायदे में रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में गिरावट रही।

इस दौरान टीसीएस का मार्केट कैप 30 हजार,720.62 करोड़ रुपये बढ़कर 13 लाख ,57 हजार,644.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 21 हजार,035.95 करोड़ रुपये उछलकर 16 लाख,04 हजार ,154.56 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इंफोसिस का मार्केट कैप 17 हजार,656.95 करोड़ रुपये बढ़कर 07 लाख ,83 हजार ,779.99 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 16 हजार ,000.71 करोड़ रुपये बढ़कर 05 लाख,40 हजार,053.55 करोड़ रुपये हो गया, जबकि विप्रो का मार्केट कैप 15 हजार,730.86 करोड़ रुपये बढ़कर 03 लाख,82 हजार,857.25 करोड़ रुपये हो गया।
दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 18 हजार ,619.95 करोड़ रुपये घटकर 07 लाख,97 हजार,609.94 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 15 हजार ,083.97 करोड़ रुपये घटकर 04 लाख, 58 हजार ,838.89 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 09 हजार,727.82 करोड़ रुपये घटकर 04 लाख ,07 हजार,720.88 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 03 हजार , 048.15 करोड़ रुपये घटकर 04 लाख,13 हजार,546.63 करोड़ रुपये रह गया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 476.81 करोड़ रुपये घटकर 05 लाख,05 हजार,070.33 करोड़ रुपये रह गया।
लखनऊ में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, विनिर्माण केंद्र का हुआ शिलान्यास
उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहले पायदान पर है। उसके बाद क्रमश: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और विप्रो का स्थान रहा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine