सीटों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अभी सीटों के बंटवारे पर बातचीत चल रही है। जब बातचीत अंतिम दौर में पहुंचेगी तो संख्या स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि विकल्प खुले हैं। गठबंधन यदि चलाना है तो बड़े और छोटे दोनों दलों को राजी होना चाहिए। दोनों की आपसी सहमति से ही गठबंधन आगे बढ़ता है। यह ठीक वैसे ही समझिए जैसे शादी चलाने के लिए मियां व बीबी को आपस में राजी होना चाहिए। वह यहां शांतिनगर में एक कार्यकर्ता के घर पत्रकारों से वार्ता कर रहीं थीं। उसके बाद उन्हें मऊरानीपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने जा रहीं थी।

यूपी विधानसभा चुनाव के ठीक पहले छोटे दल सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज दिख रहे हैं तो कुछ असमंजस में हैं। इसी दौरान बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी नाराजगी सामने दिखाई दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी से गठबंधन और सीटों के बंटवारे के सवाल पर कहा है कि शादी चलानी है तो मियां-बीवी दोनों को राजी होना चाहिए।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राजनीति में समय और परिस्थिति के हिसाब से निर्णय लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर हमने जो मांग रखी है, वह हम अभी नहीं बताएंगे। हमने पूरे प्रदेश की सीटों का आकलन कर रखा है। प्रदेश में हमारा कारवां भी बढ़ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों की सीटें हमारी सूची में शामिल हैं। बुन्देलखण्ड, पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल हर क्षेत्र से सीटों पर बातचीत जारी है। जल्द ही सब सामने होगा। उन्होंने बेटियों के लिए 21 वर्ष की उम्र को बेहतर बताया। इसके लिए भाजपा का स्वागत योग्य कदम बताया। वहीं उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें महिलाओं का सम्मान न करने वालों की परवरिश पर तरस आता है। उन्होंने यह भी कहा फिलहाल अभी हम भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					