ड्रोन शो के जरिए दिखाई जाएगी आजादी की वीरगाथा

भारत की आज़ादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव पर देश के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन लखनऊ में होगा। इसमें 1857की प्रथम क्रांति का साक्षी बनी रेज़िडेन्सी में रविवार को शाम 5.30 बजे से किया जायेगा।

इसकी थीम प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम सन् 1857 से लेकर सन 1947 तक की गाथा को आसमान में एक साथ 500 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट, रंग बिरंगे ड्रोन की कलाबाज़ियों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

उप्र राज्य ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि इस ड्रोन शो को दिखाने के लिये रूस से 500 ड्रोन मंगाये गये हैं। रुस से ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम लखनऊ में डेरा डाल चुकी है। एक दिन पहले शनिवार की शाम को इस ड्रोन शो का ट्रायल भी किया जा चुका है।

अरविंद केजरीवाल और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच ट्विटर वॉर! मुफ्त योजनाओं के लिए पैसे पर दिल्ली के सीएम ने दिया जवाब

श्री राठौर ने बताया कि इस सम्बंध में 19 और 20 दिसम्बर दोनों दिन इस कार्यक्रम के लिये शाम 5. बजे से 7 बजे तक रेज़िडेन्सी में सभी लोगों के लिये प्रवेश निरूशुल्क होगा.इससे पहले सन 2020 में मुम्बई में 250 ड्रोन का और प्रयागराज कुम्भ में 100 ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था।