नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी रिटेल डील पर फिलहाल रोक लगती नजर आ रही है. कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने शुक्रवार को अमेजन की फ्यूचर ग्रुप के साथ हुई डील सस्पेंड कर दी है. दोनों के बीच 2019 में 24,713 करोड़ रु. की डील फाइनल हुई थी. जानकारी छिपाने के लिए अमेजन पर 200 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. सीसीआई ने अपने आदेश में कहा, डील की नए सिरे से जांच करना जरूरी है.

ED के हाथ लगे जैकलीन और नोरा के खिलाफ सबूत, वॉट्सऐप चैट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए थे 2 हफ्ते में फैसला देने के निर्देश
16 नवंबर को, दिल्ली हाईकोर्ट ने सीसीआई को निर्देश दिया था कि वह दो हफ्ते के भीतर अमेजन-फ्यूचर डील पर अपना फैसला दे. इससे पहले कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (ष्ट्रढ्ढञ्ज) ने एक जनहित याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया था कि सीसीआई ने अमेजन को जून में कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine