कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की देहरादून रैली में एक लाख लोगों के जुटने के बाद भाजपा हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में केवल कुमाऊं मंडल से एक लाख लोगों को लाने की योजना पर कार्य कर रही है। मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 24 की जगह अब 30 दिसंबर को नैनीताल जनपद में जनसभा करेंगे।
रैली हल्द्वानी के गौलापार स्थित स्टेडियम में होगी। उनकी जनसभा में केवल नैनीताल जनपद से 50 हजार एवं नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के पांच हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है।
रैली के बारे में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने यह दावा किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गढ़वाल मंडल में 18 दिसंबर से पांच जनवरी एवं कुमाऊं मंडल में 18 दिसंबर से चार जनवरी तक विजय संकल्प यात्रा निकलेंगी। इन यात्राओं में स्थानीय विधायक एवं राज्य के काबीना मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। कुमाऊं में यात्रा की शुरुआत बागनाथ मंदिर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। समापन शहीद स्थल खटीमा में होगा। यात्रा प्रतिदिन दो विधानसभा क्षेत्रों में 100 से 120 किलोमीटर चलेगी। नैनीताल जनपद में 27 को भतरौजखान, गरमपानी व भीमताल में तथा 28 को रामगढ़ व हल्द्वानी में रोड शो होंगे। हल्द्वानी में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी प्रताप बिष्ट, विवेक साह, नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट एवं दया किशन पोखरिया आदि मौजूद रहे।
ED के हाथ लगे जैकलीन और नोरा के खिलाफ सबूत, वॉट्सऐप चैट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
सम्मेलनों के लिए संयोजकों की घोषणा
भाजपा अब हर विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के सम्मेलन आयोजित कर जनता में अपनी पकड़ मजबूत करने जा रही है। 19 दिसंबर को कालाढूंगी विधानसभा से सम्मेलनो की शुरुआत की जायेगी। अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने इसके लिए जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में संयोजक नियुक्त किए हैं। आर्य ने बताया कि इन सम्मेलनों में राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखण्ड के प्रभारी सांसद दुष्यंत गौतम सहित बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। जानकी लोहिया एवं विजय कुमार को नैनीताल, संजीव कुंवर को लालकुआं, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश दफौटी को रामनगर, संजय कुमार को भीमताल, रविंद्र बाली को हल्द्वानी, भुवन चंद्र आर्य को कालाढूंगी के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।