दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के लोकार्पण की तिथि आखिरकार तय हो ही गई। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे।
मेरठ के भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को उनकी दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन स्थित कार्यालय में भेंट हुई। नितिन गडकरी ने उन्हें बताया कि 23 दिसंबर को मेरठ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण और अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। नितिन गडकरी सडक मार्ग से मेरठ आएंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बनने से मेरठ से दिल्ली का सफर केवल 45 मिनट का रह गया है। इससे पहले मेरठ से दिल्ली जाने में तीन से चार घंटे लग जाते थे। एक्सप्रेसवे पर टोल दरें तय हो गई हैं और जल्दी ही टोल की वसूली भी शुरू हो जाएगी।
महापौर सम्मेलन में आये मेयर बाबा विश्वनाथ के दरबार जायेंगे, देखेंगे गंगा आरती
यह देश का ऐसा पहला एक्सप्रेसवे होगा, जिस पर टोल प्लाजा पर बिना रूके ही वाहनों से टोल टैक्स की वसूली हो जाएगी। इसके लिए वाहनों की नंबर प्लेट को पढकर खुद ही फास्ट टैग से टोल टैक्स कट जाएंगे। इस टोल प्लाजा पर बेरियर तो लगे हैं, लेकिन वे खुले ही रहेंगे। इस प्रकार से बिना रुके ही वाहनों से टोल वसूली हो जाएगी। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण मेरठ के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।