शेयर बाजार में लगातार तीन दिन की तेजी का दौर थम गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी लुढ़कर 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी मामूली 5.55 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 17,511.30 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा। निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा सेक्टर को छोड़ अन्य सेक्टर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में रही है, जो 2.62 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। हालांकि, सबसे अधिक 0.20 की गिरावट निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में रही। सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी पर 20 स्टॉक्स में बढ़त रही। एशियन पेंट्स एवं एसबीआई में अच्छी खरीदारी रही और दोनों बढ़त के साथ बंद हुए।
अयोध्या में जल्द शुरु होगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य
उल्लेखनीय है कि आज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला था तो निफ्टी ने 36 अंक की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंत तक टूट गया था। कल सेंसेक्स दिनभर के कारोबार के बाद अंत में 157.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 47.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ था।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					