श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को धाम का लोकार्पण करेंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के पहले ही काशीपुराधिपति का स्वर्णशिखर और दरबार की अद्भुत दमक से शिवभक्त आह्लादित हैं। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को साकार होते ही दरबार में दिन-रात अलग आध्यात्मिक नजारा देख लोग चकित हैं।

स्वर्ण शिखर की लम्बे समय बाद साफ-सफाई के बाद निखरा रूप दिन में भगवान सूर्य की रोशनी में दमक रहा है। चमकते स्वर्ण शिखर की आभामंडल देखते ही बन रही हैं। वहीं, शाम ढलने पर दरबार में सतरंगी रोशनी से धरती पर देवलोक का नजारा दिख रहा है। एलईडी लाइट नीली, सुनहरी तो कहीं सतरंगी रोशनी बिखेर धाम की भव्यता में सितारे टांक दे रही हैं। धाम तक आने वाले रास्तों पर लगे फ्लोर लाइटिंग भी अलग दिव्यता का एहसास करा रहे हैं। मंदिर चौक, वाराणसी सिटी गैलरी, म्यूजियम, बहुउद्देशीय सभागार, हॉल, भक्त के लिए सुविधा केंद्र, सार्वजनिक सुविधा, मोक्ष गृह, गोदौलिया गेट, भोगशाला, पुजारियों और सेवादारों के लिए आश्रय, आध्यात्मिक पुस्तक पैलेस सभी जगह लगी नीली, सफेद, गोल्डन कलर की लाइट थोड़ी-थोड़ी देर पर कलर चेंज होने के अनुभव करा रही है।
उधर, धाम के लोकार्पण महोत्सव को यादगार बनाने के लिए मंदिर प्रशासन देशी और विदेशी फूलों से सजाने की तैयारी कर रहा है। दरबार को ऑरेंज ग्लेडी, अस्टर, कुंद, रजनीगंधा, बनारसी गेंदा , गुलाब, चमेली, स्टार, पॉम, लर, स्टीक, ग्लेडिया से सजाने की तैयारी है। 5,27,730 वर्गफीट में विस्तारित धाम क्षेत्र को दो टन फूलों-पत्तियों से सजाया जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine