उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए शनिवार तक करें आवेदन

राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं और गौरव हासिल करने वाले लोग शनिवार तक आवेदन कर सकते हैं। यह बातें गुरुवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) अतुल कुमार ने कही।

उन्होंने बताया कि उ0प्र0 के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों यथा-कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुये राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है, ऐसे महानुभावों को “उ0प्र0 गौरव सम्मान” प्रदान किया जायेगा। “उ0प्र0 गौरव सम्मान” के अन्तर्गत चयनित/पुरस्कृत कलाकार/महानुभावों को रुपये ग्यारह लाख मात्र नगद धनराशि, अंगवस्त्र एवं ताम्रवस्त/मोमेन्टो भेंट स्वरुप प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में “उ0प्र0 गौरव सम्मान” प्राप्त करने के लिए 10 दिसम्बर तक निर्धारित प्रारुप पर अपना नामांकन जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है। प्राप्त नामांकन पत्रों को संस्कृति निदेशालय प्रेषित कर दिया जायेगा।