यूं तो सभी राजनीतिक पार्टियां इस वक्त उत्तर प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। जनता से बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं। लेकिन इस बीच यूपी की मुरादाबाद लोक सभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। एसटी हसन के बयान के मुताबिक, अगर बीजेपी की सरकार दोबारा बनी तो कॉमन सिविल कोड लाया जाएगा और फिर मुस्लिम दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे।

अल्लाह के वास्ते बंट मत जाना- एसटी हसन
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि कौम के लिए, हिंदुस्तान के लिए, उत्तर प्रदेश के लिए, हिंदू-मुसलमान एकता के लिए मैं अपील करना चाहता हूं कि चुनाव आने जा रहा है। अल्लाह के वास्ते इस बार बंट मत जाना। सिर्फ एक ही आपका मकसद होना चाहिए कि बीजेपी को हराना है। बीजेपी ने जो अंदरूनी हालात पैदा कर दिए हैं उसका एहसास हमें अभी नहीं हो रहा है। 10 साल बाद पता चलेगा कि हम कहां पहुंच गए।
बीजेपी जीती तो दूसरी शादी नहीं कर पाओगे- एसटी हसन
एसटी हसन ने आगे कहा कि एक कानून आने वाला है कॉमन सिविल कोड। सीएए के लिए हमने प्रदर्शन किया। धारा 370 के हम लोग खिलाफ थे। हम पार्लियामेंट में बोले। लेकिन अगर कॉमन सिवल कोड आता है तो मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जाएंगे। हमारे अधिकार खत्म हो जाएंगे। हम दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों को दी कड़ी नसीहत, इस बात पर दे डाली सख्त हिदायत
जामिया का अल्पसंख्यक दर्जा हो जाएगा खत्म- एसटी हसन
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार दोबारा आने पर संविधान का आर्टिकल 29 और 30 खत्म कर दिया जाएगा। इससे जामिया मिलिया इस्लामिया, मुरादाबाद में मुस्लिम डिग्री कॉलेज और जामिया हमदर्द जैसे शिक्षण संस्थानों का अल्पसंख्यक का दर्जा खत्म हो जाएगा। इसलिए आप सबसे अपील करता हूं कि बीजेपी को हराने के लिए एकजुट होकर वोट करें।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine