थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा लड़कियों से अनैतिक देह व्यापार कराने के अन्तर्राज्यीय स्तर के सरगनाओं के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
विगत 27 अक्टूबर को थाना सिविल लाइन में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में पूर्व में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त राजाराम सैनी, नन्ही उर्फ सावित्रि उर्फ सुनीता, निशा गुप्ता उर्फ रिया उपरोक्त ने देह व्यापार के धन्धे में शामिल अन्तर्राज्यीय रैकेट के बारे में बताया कि हम लोग लोकल दलालों के माध्यम से मोबाईल पर ग्रुप बनाकर लड़कियों की सप्लाई भिन्न-भिन्न जगहों जैसे हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व यूपी के विभिन्न जिलों जैसे आगरा, मुरादाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ, अमरोहा, हल्द्वानी आदि में करते हैं।
व्हाटएप्स पर लड़कियों के फोटो भेजकर तय करते है रेट
यह सभी अभियुक्त व्हाटएप्स पर लड़कियों के फोटो भेजकर रेट तय करते हैं। रेट तय हो जाने पर लड़की को रोडवेज बस के माध्यम से भेज देते हैं। शहर का लोकेल एजेन्ट रोडवेज स्टैण्ड से लड़की को रिसीव करता है। लोकल एजेन्ट इन लड़की को अपनी सुविधा के अनुसार ग्राहक के पास भेजता है।
देह व्यापार में एक लड़की के बदले लेते हैं 15 से 20 हजार रूपये
अभियुक्तों ने बताया कि वह लड़कियों को 03 से 04 दिन के लिये भेजते हैं। जिसका 15-20 हजार रूपये लेते हैं। पैसा नकद एवं खाता दोनों ही माध्यम से लिया जाता है। पूछताछ में अभियुक्तों ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश से लड़किया एजेन्टों के माध्यम से खरीदकर लोकल दलालों के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार में धकेला जाता है। बताया कि मानवतस्करी की सम्भावना भी प्रतीत होती है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जानकारी जुटायी जा रही है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह का विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान, BJP को लेकर कर दी घोषणा
इस मामले में इसके अन्य साथी विजय छाबड़ा, मोना, मौ. आबिद, मुकेश उर्फ विशाल, संजय जैन, पूनम उर्फ गीता देवी, कमलेश, रानी, राणा शेख उर्फ तारिक दास, भूरा उर्फ हामिद पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।
मुकदमा में अन्य अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक(नगर) के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान क्षेत्राधिकारी हाईवे, मुरादाबाद व थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीम द्वारा सोमवार को प्रकाश में आये अभियुक्तों के बारे में जानकारी दी।
बताया कि इस मामले में राजाराम सैनी पुत्र चेतराम सैनी निवासी बुद्ध बाजार पुलिस चौकी थाना कोतवाली सदर, मुरादाबाद हाल पता ई 327 काशीराम नगर थाना मझोला मुरादाबाद, नन्ही उर्फ सावित्रि उर्फ सुनीता पत्नी स्व. सुरेश सैनी निवासी बड़ी लाडन सराय थाना कोतवाली, सम्भल हाल पता बुद्धि विहार थाना मझोला मुरादाबाद, निशा गुप्ता उर्फ रिया पत्नी सुगंध गुप्ता निवासी मौ. गुलाब बाडी चुंगी सूरज नगर थाना कटघर, मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया।