पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के साथ व्यापार वाले बयान पर उन्ही की पार्टी के नेता मनीष तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अपने बयान में कहा, जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को भेजना बंद नहीं करता और ड्रोन के माध्यम से हमारे क्षेत्रों में ड्रग्स और हथियार गिराना बंद नहीं करता, तब तक पाकिस्तान के साथ व्यापार से संबंधित कोई भी बातचीत करना बेकार और व्यर्थ है।
मनीष तिवारी का यह बयान नवजोत सिंह सिद्धू के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘अगर पाकिस्तान से हमारी मित्रता बढ़ती है तो हमारा कारोबार भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा, मैंने पहले भी गुजारिश की थी और मैं एक बार फिर से गुजारिश कर रहा हूं कि व्यापार को फिर से शुरू किया जाए। इससे सभी को फायदा होगा।
वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की योजना की प्रशंसा करते हुए सिद्धू ने कहा, मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उस योजना की प्रशंसा करता हूं, जिसके तहत उन्होंने भारत से पाकिस्तान के लिए अमन इमान बस सेवा शुरू की थी। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारत-पाकिस्तान व्यापार और अन्य 34 देशों का दायरा 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं। अभी हम केवल तीन बिलियन डॉलर का व्यापार कर रहे हैं, जो क्षमता का पांच फीसदी भी नहीं है।
महबूबा ने उठाया कश्मीरी पंडित और बिहारी व्यक्ति के मर्डर का मामला, दे डाला बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि पंजाब को पिछले 34 महीनों में चार हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान 15 हजार नौकरियां चली गई हैं। भारत-पाकिस्तान व्यापार को लेकर सिद्धू ने कहा कि मैंने पहले भी गुजारिश की थी और मैं एक बार फिर से गुजारिश कर रहा हूं कि व्यापार को फिर से शुरू किया जाए। इससे सभी को फायदा होगा। बता दें सिद्धू कई बार पाकिस्तान के पक्ष में बयान दे चुके हैं। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना ‘‘बड़ा भाई’’ बताया था, जिसके लिए उनकी जमकर आलोचना हुई थी।