सांसद ट्राफी खेलो के समापन में शिरकत करने शनिवार को जनपद पहुंचे देश के सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूर्व की बसपा और सपा सरकार को घेरा। कहा कि पूर्व की सरकारों में बेटियां शाम को सड़क पर निकलने से डरती थी। लेकिन जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी तो वह खेल के मैदान में मैडल जीत कर अपने घर, समाज और देश का नाम रोशन कर रही है।

खेल के बहाने ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहौल तैयार कर रहे खेलमंत्री अनुराग ठाकुर यही नहीं रुके उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के यूपीटीईटी की परीक्षा मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा की सरकार में दंगे होते थे। हूटर और शूटर चलते थे, लेकिन भाजपा की सरकार में आज विकास की गाथाएं होती है ।
पत्रकारों ने जब कृषि बिल को लेकर मंत्री को घेरने की कोशिश की तो अनुराग ने बड़ी सफाई से शरद पवार, दिग्विजय सिंह, एवं कांग्रेस की सरकार में किसानों पर गोली चलाए जाने का जिक्र कर खुद की सरकार का बचाव करते दिखे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान की फसल का उचित मूल्य दिया जा रहा है। सरकार किसानों के दुख-सुख में साथ खड़ी है।
प्रधानमंत्री उत्तराखंड का कर रहे हैं सतत विकास : पुष्कर सिंह धामी
मंझनपुर के टेवा स्टेडियम मे खेल महोत्सव का समापन करते हुये खेल मंत्री ने क्रिकेट, कबड्डी, बॉलीवाल और जिम्नास्ट के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने खेलो इंडिया सेंटर में करोड़ो की लागत से तैयार होने वाले इनडोर जिम्नास्ट सेंटर तैयार कराए जाने की घोषणा की।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine