प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को अंतिम छोर के व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार पांच दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास रथ-एलइडी वाहन का देहरादून से शुभारम्भ किया जायेगा।
एडीएम अशोक जोशी ने बताया कि यह रथ जनपद के पंचायत घर हल्द्वानी देवलचौड़, ऊँचापुल रामलीला मैदान, विकास खंड हल्द्वानी, रामलीला ग्राउंड, आवास विकास, शीशमहल रामलीला मैदान, चौपुला चौराहा, पनचक्की, दमुवांढुंगा, रेलवे स्टेशन हल्द्वानी, नगर पालिका इंटर कॉलेज काठगोदाम, भीमताल रामलीला मैदान, पंत पार्क भीमताल, मल्लीताल रामलीला मैदान, नौकुचियाताल चौराहा, नगर पालिका मैदान भवाली, भवाली चौराहा, खुटानी चौराहा, धारी ब्लॉक, तल्ली धानाचूली बाजार, मल्ली धानाचूली बैंड में पुलिस चौकी के पास, ओखलकांडा विकास खंड कार्यालय, करायल बाजार, टकुरा जमराडी बाजार, खन्स्यू तहसील, गरगड़ी तल्ली इंटर कॉलेज ओखलकांडा, झडगॉव प्राथमिक विद्यालय ओखलकांडा, पटलोट बाजार, नाई रामलीला मैदान, भीड़ापानी बाजार, ढोलीगॉव बाजार, मल्ला रामगढ़ बाजार, तल्ला रामगढ़, भटेलिया बाजार, नाथुवाखॉन, कैंची मन्दिर, कोश्याकुटौली तहसील, गरमपानी बाजार धनियाकोट बाजार, बेतालघाट बाजार, फ्लैट्स मैदान मल्लीताल, तल्लीताल डॉठ नैनीताल, रामलीला मैदान कालाढुंगी, विकास खण्ड कोटाबाग, चकलुवा बाजार, बजूनियां हल्दू, कोटाबाग, बजूनियां हल्दू कोटाबाग बाजार, बैलपड़ाव बाजार, छोई बाजार रामनगर, लखनपुर चौराहा रामनगर, मालधन चौड़ रामनगर, पीरूमदारा रामनगर, रेलवे स्टेशन रामनगर के स्थानों से भ्रमण करेगा।
क्या भारत की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है ओमिक्रॉन? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही बड़ी बात
जोशी ने सभी नगर आयुक्त, नगर निगम, नगर पालिका, तहसीलदार, पंचायत, विकासखण्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन स्थानों पर वृहद रूप से विकास रथ-ंएलईडी वाहन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के बारे जानकारी प्राप्त कर सकें।