भारत अमृत महोत्सव के तहत जिले में एक से सात दिसम्बर तक फसल बीमा/प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह मनाया जायेगा। कलेक्ट्रेट परिसर से फसल बीमा रथ को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने हरीझंडी दिखाकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार को रवाना किया।

गुरुवार को जिलाधिकारी ने कहा कि ये वाहन रैली सभी विकासखण्ड में दो से 25 दिसम्बर तक भ्रमण कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार करेगी। फसल बीमा कराने से लाभ-क्षति के बारे में किसानों की शिकायतों का निस्तारण व सुझाव तथा बीमा कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि योजना में अच्छा कार्य करने वाले दो सीएससी केन्द्रों आशीष गुप्ता सपहा व अर्जुन सिंह चित्रकूट, कृषि विभाग के कर्मचारी संतोष कुमार व श्रीकान्त चौरिहा तथा सौरभ श्रीवास्तव क्षेत्रीय बैंक आर्यावर्त, एसबीआई कर्वी तथा किसान अशोक पुत्र भोलानाथ मौर्य मारकुण्डी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बेटी को ट्रोल करने वालों पर भड़के जूनियर बच्चन, बोले- हिम्मत है तो…..
उप कृषि निदेशक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि 2021 खरीफ में 1601 किसानों को क्षतिपूर्ति राशि 30.44 लाख दिये गये। किसान भाई रबी मौसम में फसलों का डेढ़ फीसदी प्रीमियम देकर बीमा करायें। बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 है। किसानों का फसल भी बीमित होने से प्रतिकूल मौसम में हुई क्षति की क्षतिपूर्ति राशि से कवर किया जा सके। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ल, विषय वस्तु विशेषज्ञ सुनील अग्रवाल, अजय पाल सिंह, सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					