लालगंज के वर्मा नगर स्थित यमुना प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सोमवार को रजत जयंती समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया।
विधायक मोना ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं की मेधा शक्ति के सफलता की बदौलत ही आज भारत दुनिया के ज्ञान और विज्ञान का शक्ति का केन्द्र बनकर उभरा है। बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटियां ही मातृ शक्ति के सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकार के सपने को साकार बनाने मे समर्थवान हैं। रामपुरखास को शिक्षा का हब बनाये रखने के लिए वह तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी निरंतर प्रयासरत है।
विधायक मोना ने बेलहा मे आईटीआई तकनीकी संस्थान के शीघ्र युवाओं को समर्पित करने का भरोसा दिलाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले कल में रामपुरखास को एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की भी सौगात सौंपने का संकल्प जताया। सड़क तथा बिजली व पेयजल एवं सार्वजनिक संस्थानों की यहां मजबूती से स्थापना के साथ शिक्षा का मजबूत आधार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक यमुना प्रसाद यादव व संचालन साहित्यकार एवं शिक्षक लवलेश यदुवंशी ने किया।