नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात का खुलासा खुद गौतम गंभीर ने किया है। गौतम गंभीर ने आरोप लगाया है कि आईएसआईएस कश्मीर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद भाजपा सांसद ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। मामला प्रकाश में आने के साथ ही दिल्ली पुलिस ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है।

पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस के जवान उनके आवास के बाहर तैनात हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौतम गंभीर ने बीती रात इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप के मुताबिक गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर की ओर से फोन और ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। आपको बता दें कि गौतम गंभीर दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं और 2014 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया और वह जीतकर सांसद बने।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine