उत्तर रेलवे प्रशासन 12523 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 27 नवम्बर से करेगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस ट्रेन का संचालन कोरोना संक्रमण की वजह से रोक दिया गया था।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 27 नवम्बर से किया जाएगा। यह सुपरफास्ट ट्रेन प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 08:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के सुबह 3:20 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 28 नवम्बर से लखनऊ होकर किया जाएगा। यह सुपरफास्ट ट्रेन प्रत्येक रविवार और बुधवार को नई दिल्ली से अपराह्न 03:05 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से रात 11:45 बजे होते हुए अगले दिन शाम 06:35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ किशनगंज, कटिहार, खगडिया, रूसेरा घाट, समस्तीपुर, मुज्जफरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर होगा।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं को धरातल पर उतारने के दिए निर्देश
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन यात्रियों की मांग को देखते हुए बहाल कर दिया गया है। ट्रेन के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।