हाथरस की गुड़िया को न्याय दो…

लखनऊ। सपा नेता सुनील सिंह साजन ने हाथरस की घटना पर ट्विट किया और लिखा कि हाथरस की गुड़िया को न्याय दो। विपक्षी पार्टियों ने दिल्ली में पीड़िता की मौत के बाद तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। कांग्रेस ने तो कई जगह सड़क पर निकलकर प्रदर्शन भी किया।

सुनील सिंह साजन ने कहा कि योगीजी कहते हैं कि महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा को खतरा बने लोगों को छोड़ना नहीं, तो यूपी में इसका मतलब होता है कि अपराधियों को पुलिस सुरक्षा में घर पहुँचाना, मामले को दबाना, पीड़िता को दोषी साबित करना होता है। सेंगर, चिन्मयानंद से लेकर हाथरस तक सरकार का हाथ अपराधियों के साथ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...