भारत का अमृत महोत्सव उत्तर प्रदेश सहित काशी प्रांत में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अमृत महोत्सव आयोजन समिति,काशी प्रांत की पहल पर काशी महानगर के कुल 21 स्थानों पर इस मासिक कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा निकाल विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काशी दक्षिण भाग में कुल 10 स्थानों पर हुए कार्यक्रमों ने लोगों ने उत्साह के साथ भागीदारी की। शंकुलधारा खोजवां स्थित कामाख्या नगर के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी भी शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया था। परन्तु राजनीतिक चतुर कुछ लोगों ने उन्हें विस्मृत करके स्वयं को आगे पेश कर दिया, परिणाम स्वरूप आज की पीढ़ी ऐसे बलिदानी स्वतंत्रता सेनानियों को बिल्कुल नहीं जानती है या मामूली रूप से जानती है। उन्होंने स्वतंत्रता समर के नायकों बिरसा मुंडा,चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह,मुंशी प्रेमचंद,लाला लाजपत राय,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि अनेक वीरो को स्मरण किया।
अध्यक्ष डॉ अनिल तिवारी ने वीर सावरकर, महर्षि अरविंद, पंडित मदन मोहन मालवीय आदि को स्मरण करते हुए आह्वान किया कि हमे बहादुर और अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा सीमा पर तैनात सैनिकों के बलिदान को स्मरण रखना है।
कार्यक्रम का संचालन अनूप और विनीत,धन्यवाद ज्ञापन विजय जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के उद्घाटन पर तिरंगा फहराया गया और अंत में बंदेमातरम गान हुआ। अस्सी भदैनी स्थित वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जन्म स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में प्रख्यात सितार वादक देवव्रत मिश्र ने भारत माता के चरणों में स्वरान्जलि दी। विधालय की छात्राओं ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के वक्ता त्रिलोक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता मालवीय, धन्यवाद ज्ञापन केशव जालान ने किया। यहां से शोभा यात्रा निकाली गयी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई दुर्गाकुण्ड पर पहुंच कर समाप्त हुई।
इसके अतिरिक्त काशी दक्षिण भाग के रामनगर, महर्षि नगर, गंगानगर, केशवनगर, विश्वकर्मा नगर, विवेकानन्दनगर, शिवधामनगर में भी आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
काशी उत्तर भाग में 11 स्थानों पर कार्यक्रम
अमृत महोत्सव में काशी उत्तर भाग के 11 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रमों में तिरंगा लिए मातायें, बहनें, नागरिक,लोकतंत्र सेनानी, स्वतन्त्रता संग्राम में बलिदान देने वाले बलिदानियों के परिवारजन आदि शामिल हुए।
ये कार्यक्रम कम्पनी बाग (मैदागिन), लाट भैरव मन्दिर (कज्जाकपुरा), घटाटे राम मन्दिर (गोदौलिया), भरत मिलाप मैदान (नाटी ईमली), पितरकुण्डा, क्वींस इण्टर कालेज (लहुराबीर), भारत माता मन्दिर (सिगरा), हनुमान धर्मशाला (शिवपुर), सुधाकर महिला महाविद्यालय (पाण्डेयपुर), तथा परशुरामपुर (अकथा) में हुआ। कार्यक्रमों में भारत माता का विधि विधान से पूजन अर्चन भी किया गया। इसमें कृष्णचन्द, राहुल सिंह , दिवाकर , डॉ0 रजंना श्रीवास्तव, श्याम , रजत प्रताप आदि ने भागीदारी की।