भारत को 1947 में मिली आजादी को भीख बताने वाले अपने बयान पर अभिनेत्री कंगना रनौत को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके इस बयान पर अब बॉलीवुड अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने भी कंगना रनौत की गिरफ्तारी की मांग की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के आजादी वाले बयान की आलोचना करते हुए सरकार से सवाल किया है कि उन्हें अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया
। केआरके ने ट्वीट कर लिखा-‘अगर कोई मुस्लिम देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर देता, आजादी को भीख कह देता तो वह देशद्रोही माना जाता और सालों जेल में रहता। फिर कंगना रनौत को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया ?’ अपने इस ट्वीट में केआरके ने गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली, मुंबई हिमाचल और यूपी पुलिस को टैग किया हुआ है। सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट वायरल हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर में एक्टिव हैं 97 आतंकी, खात्मे के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने उठाया ये बड़ा कदम
बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि-‘देश को 1947 में आजादी तो भीख में मिली थी, जबकि देश को असली आजादी साल 2014 में मिली।’ कंगना के इस बयान के बाद उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है और लोग उनसे हाल ही में मिले पद्मश्री पुरस्कार को वापस करने की मांग करने लगे। उधर, विवाद बढ़ने के बाद भी कंगना अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने शुक्रवार को एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, ‘1857 की लड़ाई मुझे पता है, लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, मुझे पता नहीं है। अगर कोई मुझे बता सकता है तो मैं अपना पद्मश्री वापस कर दूंगी और माफी भी मांग लूंगी!’