बाड़मेर सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रुपये की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर में हुयी भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “यह दुखद है कि राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाई-वे पर बस-टैंकर की टक्कर में लोगों की जान चली गई है। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों।”

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “राजस्थान में बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे: पीएम।”

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।