श्री योगेश्वर डिवाइन लाइफ हर्बल्स संस्थान का लक्ष्य आयुर्वेद को हर घर तक पहुंचाना

श्री योगेश्वर डिवाइन लाइफ हर्बल्स संस्थान, एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की स्थापना आयुर्वेद को हर घर तक पहुंचाने के मिशन के साथ की गई थी। भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग और ‘हरा सोना’ नाम से विश्व में विख्यात बांस का इतिहास जितना पुराना है, दैनिक जीवन में इसका इस्तेमाल उतना ही महत्वपूर्ण है। बांस में ग्रामीण भारत के लोगों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की क्षमता है। इन्हीं सब बातों को आत्मसात करते हुए श्री योगेश्वर डिवाइन लाइफ हर्बल्स संस्थान अपना नया वेंचर डिवाइन लाइफ बैंबू लेकर आया है। जिसके अंतर्गत पहला आउट्लेट ग्रीन गोल्ड इकोस्टोर लखनऊ के नवीन खादी भवन में खुला है, यहाँ आपको बांस से बने आकर्षक प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे। यह न सिर्फ आपके घर को खूबसूरत और यूनीक बनाने में मदद करेंगे बल्कि आपके जीवन से प्लास्टिक उत्पादों को भी कम करने सहायक होगी। 

श्री योगेश्वर डिवाइन हर्बल लाइफ की संस्थापक रेखा सिंह योगा एवं नेचुरोपैथी में स्‍नात्‍कोत्‍तर है और सी.एस.आई.आर. से एरोमेटिक एवं मेडिसिनल पाठ्यक्रम का विशेष अध्ययन किया है। उन्होंने सोशल एक्टविस्ट डॉ रीनू मौर्या और डॉ अंशुल चंद्रा जो कि फ़ॉरेस्ट पेथोलोज़ी, फ़ॉरेस्ट रीसर्च इंस्टिट्यूट देहरादून से पीचडी है, उनके साथ मिलकर अब डिवाइन लाइफ बैम्बू की शुरुआत की है, हमारा लक्ष्य स्थायी बांस सामग्री से निर्मित उत्पादों की एक शून्य-अपशिष्ट श्रेणी को विकसित करना और बेचना है जो पर्यावरण के अनुकूल हैं जिससे पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखा जा सके और समुदाय को वापस दिया जा सके।

शोएब मलिक ने पाकिस्तान टीम को लेकर किया एक बड़ा खुलासा, कहा- जब उन्हें पहली बार…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में असम राज्य के प्राकतिक बांस से निर्मित आकर्षक डिजाइन के मोबाइल स्टैंड, टेबल कुर्सी, सोफासेट डलिया, बोतल, फाइल कवर, फोटो सीनरी, के भव्य शोरूम का उद्घाटन मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी बोर्ड/अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ नवनीत सहगल जी के कर कमलों द्वारा डालीबाग स्थित नवीन खादी भवन के प्रथम तल पर बने खादी प्लाजा में किया गया है और प्रथम दृष्टया बंबू के उत्पाद इतने आकर्षक रूप में राजधानी के आम लोगों के लिए उपलब्ध होंगे जोकि पूरे भारतवर्ष में इस कला का विहंगम विहंगम दृश्य कहीं उपलब्ध नहीं होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नवनीत सहगल रहे तथा शोरूम के संचालक रेखा सिंह, डॉ रीनू मौर्य एवम डॉ अंशुल चंद्रा के साथ कई गणमान्य नागरिक मौके पर  उपस्थित रहे।

आशीष कुमार कुशवाहा

सम्पर्क – 8287994391