विधानसभा चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, साइकिल पर बैठ फिर नेताओं ने लगाईं BSP में सेंध

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका लगा है।  बीएसपी के पूर्व नेता लालजी वर्मा और रामअचल राजभर आज सपा में शामिल हो गए।  बीएसपी के दोनों नेताओं ने आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में अंबेडकर नगर में सपा का दामन थाम  लिया।  काफी समय से दोनों नेताओं के सपा में शामिल होने की चर्चा तेज थी।  बीएसपी से निकाले जाने के बाद दोनों नेताओं के एसपी में जाने की खबरें तेज थीं।  कुछ दिनों पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनों से मुलाकात भी की थी।

अब लालजी वर्मा और रामअचल राजभर औपचारिक रूप से सपा में शामिल हो गए हैं।  यूपी विधानसभा चुनाव पास आते ही जोड़-तोड़ की राजनीति भी काफी तेज हो गई है।  सपा में गठबंधनों और नेताओं के आने-जाने का दौर शुरू हो गया है।  हाल ही में अखिलेश ने ओपी राजभर के साथ गठबंधन का ऐलान किया था।  अब सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गठबंधन की खबरें भी तेज हैं।  ऐसे में बीएसपी ने निष्काषित विधायकों ने भी अब सपा का दामन थाम लिया है।

विधानसभा चुनाव से पहले BSP में बड़ी सेंध

मतलब साफ है कि अखिलेश यादव बीएसपी में सेंध का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं।  जून महीने में अखिलेश ने बीएसपी के बागी विधायकों से मुलाकात की थी।  दरअसल मायावती ने इन सभी को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। बीएसपी से बाहर निकाले जाने के बाद ही बागी विधायकों के सपा में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।  अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद इन खबरों को और भी बल मिला था।

प्रधानमंत्री की हत्या के लिए ड्रोन बम से किया गया हमला, बाल-बाल बची जान

बता दें कि पिछले साल राज्यसभा चुनाव के समय बीएमपी के 7 विधायक बगावत के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात के लिए पहुंचे थे।  श्रावस्ती के विधायक असलम राइनी ने सभी को लीड किया था।  विधायकों के बागी तेवर से गुस्साईं मायावती ने आगामी विधानपरिषद चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को वोट करने की बात कह कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी थी।  मायावती ने राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले 7 विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।