पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार आपसी कलह का सामना करना पड़ रहा है। पहले जहां कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में सियासी द्वंद्वयुद्ध देखने को मिल रहा था। वहीं अब नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बनाए गए चरणजीत सिंह चन्नी को लगातार निशाना बनाए हुए हैं। इसी क्रम में इस बार सिद्धू ने चन्नी के चुनावी वादे को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा हमला बोला है।

सिद्धू ने चन्नी पर बोला हमला
दरअसल, बीते दिनों चन्नी द्वारा बिजली बिल को लेकर किये वादे को सिद्धू ने लॉलीपॉप करार दिया है। सिद्धू ने अपने बयान में पंजाब के लोगों से अपील किया है कि सिर्फ पंजाब की भलाई वालों को ही वोट करना चाहिए।
दरअसल, चन्नी ने बीते दिन 7 किलोवॉट के लोड की बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट कटौती करने का ऐलान किया था। हालांकि चन्नी के इस बयान पर उन्ही की पार्टी के दिग्गज नेता और सूबे के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से दो महीने पहले लोगों को लॉलीपॉप दो। सवाल यह है कि सरकार इसे लाएगी कहां से। क्या सिर्फ आपका इरादा सरकार बनाने का है और उसके लिए आप झूठे वादे कर रहे हैं। पंजाब के कल्याण का रास्ता रोडमैप से निकलेगा।
यह भी पढ़ें: NCB की विजिलेंस टीम ने वसूली मामले में समीर वानखेड़े से फिर की 4 घंटे तक पूछताछ
सिद्धू ने आगे कहा कि पंजाब सरकार पर पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। अगर लोगों को लगता है कि सरकार इस कर्ज को चुका देगी तो यह गलतफहमी है। लोगों को ऊपर भार बढ़ने वाला है। अगर खजाना भरा है तो फिर टीचर्ज की सैलरी 50 हजार रुपये प्रति महीना क्यों नहीं कर दी जाती।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					