गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाए जाने से नाराज संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने विरोध स्थल से किसानों को हटाने की कोशिश की तो पीएम आवास में दीवाली मनाएंगे। दरअसल दिल्ली पुलिस ने टिकी और गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटवा दिए हैं। लेकिन किसान इस जगह को खाली नहीं कर रहे हैं। किसान नेता ने धमकी दी है कि अगर सरकार ने उन्हें बॉर्डर से जबरन हटाने की कोशिश की तो वह इस बार की दीवाली पीएम आवास में मनाएंगे।
बता दें कि पुलिस (Delhi Police) द्वारा बैरिकेड्स हटाए जाने के बाद भी किसान वहां लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों का कहना है कि वह लोगों को आवाजाही का रास्ता तो दे देंगे लेकि वाहन निकलने के लिए रोड खाली नहीं करेंगे। किसानों (Farmer Protest) की जिद की वजह से अब तक वहां आम लोगों के लिए ट्रैफिक नहीं खुल पाया है। राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक पुलिस और उनके टेट वहां पर रहेंगे वो भी यहीं बैठेंगे।
‘दोनों तरफ आवाजाही के लिए दी जगह’
दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेड्स हटाए जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि उन्होंने सड़कों को जाम नहीं किया है। मोर्चा स्थलों की दोनों तरफ आवाजाही के लिए जगह दी गई है। एसकेएम का कहना है कि अगर पूरा रास्ता खोला जा रहा है तो सरकार को भी किसानों संग बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे के हालात का आंकलन कर सामूहिक फैसला लिया जाएगा।
यूपी की जनता से प्रियंका गांधी का वादा, बोलीं अगर सत्ता में आये तो…
‘सरकार को खोलना होगा मांगें पूरी करने का रास्ता’
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर ट्रैफिक के लिए 40 फुट के रास्ते को खोल दिया है। इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा था कि उन्होंने नहीं बल्कि पुलिस ने सड़कों को बंद किया हुआ है। उन्होंने साफ किया था कि उनकी तरफ से दोनों तरफ आवाजाही के लिए जगह दी गई है। पूरी तरह रास्ता खोले जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार को भी किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए रास्ता खोलना होगा। एसकेएम का कहना है कि किसान आंदोलन उसी जगह पर होगा या फिर कहीं और चलेगा इसका फैसला सामूहिक रूप से लिया जाएगा।