सांसद अनुराग शर्मा ने शनिवार को बताया कि प्रत्येक जनपद में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 10 से 25 नवम्बर तक होगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का पूर्ण अवसर प्रदान हो सके। उन्होंने बताया कि इस योजना में खेलों का ग्राम स्तर, ब्लाॅक स्तर एवं जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

सांसद ने खेल एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रतियोगिता क्रियान्वित करने के लिये प्रयास अभी से शुरु किये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक व युवतियों को अधिक मौका मिल सकेगा। खेल स्पर्धा आयोजन में जूनियर तथा ओपन वर्ग के लिए एथलेटिक, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, कुश्ती, फुटबाल, बॉलीबाल, हॉकी, बेडमिन्टन जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्रतिभाग करने के लिये पंजीकरण कराया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कराया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी शैलष कुमार ने जानकारी देते हुये क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र तथा विभिन्न खेल एसोसिएशन प्रतिनिधियों से कहा कि इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित कराने के लिये पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।
अयोध्या में बोले अनुराग ठाकुर, 2022 चुनाव में 300 के पार सीटें जीतकर दोबारा बनेगी भाजपा सरकार
बैठक में महापौर रामतीर्थ सिंघल, सीएमओ डा.अनिल कुमार, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, डीडीओ सुनील कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुरेश बोनकर, डीपीआरओ जेआर गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह यादव, बीएसए वेदराम, उपायुक्त उद्योग मनीष चैधरी आदि मौजूद रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					