मुंबई के विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम वानखेडे में अब पूर्व कप्तान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर के नाम को भी पहचान मिली है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में ”द सुनील गावस्कर हॉस्पिटैलिटी बॉक्स” और स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड को ”दिलीप वेंगसरकर स्टैंड” का नाम दिया गया।

इस अवसर पर सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व क्रिकेटर जीआर विश्वनाथ, मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय पाटिल, उपाध्यक्ष अमोल काले, सचिव संजय नाईक सहित अन्य पदाधिकारी और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भारत और अमेरिका ने तालिबान से की बातचीत, आतंकवाद को लेकर की खास अपील
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास वर्षा बंगले पर ”दैनिक सामना” और ”सप्ताहिक मार्मिक” के दिवाली अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, जल संसाधन राज्यमंत्री बच्चू कडू, सांसद व सामना के कार्यकारी संपादक संजय राऊत, ”मार्मिक” के कार्यकारी संपादक मुकेश माचकर, दांगट बंधु एजेंसी के बाजीराव दांगट सहित आदि गणमान्य उपस्थित थे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					