उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर सपा के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सपा के साथ गठबंधन करने की इच्छा जता चुके शिवपाल ने एक बार फिर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के बाद शिवपाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने भरोसा जताया है कि अगर अखिलेश यादव एक होने के लिए नहीं माने तो मैं प्रसपा के लिए प्रचार करूंगा।
शिवपाल ने मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित
दरअसल, मुलायम सिंह यादव से मुलाक़ात के बाद शिवपाल सिंह यादव ने मेरठ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपाल ने बताया कि मैंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से बात की, उन्होंने पूछा कब एक हो रहे हो? मैंने कहा अखिलेश को बुला लो हम 3 लोग बात कर लेंगे। नेताजी ने कहा कि अगर वे (अखिलेश यादव) मान लेंगे तो ठीक है नहीं तो मैं आपका प्रचार करूंगा। शिवपाल अपनी सामाजिक परिवर्तन रथ के साथ मेरठ पहुंचे हैं।
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने इस दौरान यूपी की योगी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। शिवपाल ने कहा कि जनता बीजेपी को सत्ता से हटाना चाहती है। इसीलिए हमने विचार किया कि समान विचारधारा वाली पार्टियां एक हो जाएंगी, तभी बीजेपी को हराना आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: किसानों की मौत को लेकर योगी सरकार पर भड़की प्रियंका गांधी, बीजेपी पर बोला बड़ा हमला
आपको बता दें कि शिवपाल यादव कई मंचों से बार-बार यह कह चुके हैं कि अगर अखिलेश उनके बात करते हैं तो वह सपा के साथ ही गठबंधन करेंगे। हाल ही में शिवपाल ने कहा था कि उन्होंने सपा से समझौते का प्रस्ताव भेजा है। अगर 11 अक्टूबर तक जवाब नहीं आया तो वह अपनी चुनावी तैयारी में जुट जाएंगे। फिलहाल, शिवपाल और अखिलेश में अभी तक बात नहीं बन पाई है। दोनों अपनी चुनावी यात्राओं पर निकल पड़े हैं।