क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से मुसीबतों में फंसे एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बचाव में अब उनकी पार्टी क्रांति रेडकर खुलकर सामने आ गई है। अपने पति को न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, समीर वानखेड़े पर लग रहे आरोपों की वजह से शुरू हुई जांच के बाद क्रांति रेडकर ने सीएम ठाकरे को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
समीर वानखेड़े की पत्नी ने ठाकरे को लिखा पत्र
क्रांति ने चिट्ठी में लिखा कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदू हृदय सम्राट बलसाहेब ठाकरे का आदर्श लेकर बड़ी हुई। किसी पर अन्याय करो मत, खुद पर अन्याय सहो मत, यह इन दोनों ने सिखाया। उसी के मद्देनज़र आज मैं अकेले मेरे निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ मज़बूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं। सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सिर्फ़ मज़ा देख रहे हैं। मैं एक कलाकार हूं। राजनीति मुझे नहीं समझती और मुझे उसमें पड़ना भी नहीं है। हमारा कुछ भी सम्बंध ना होते हुए रोज़ सुबह हमारी इज़्ज़त उतारी जाती है।
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने आगे लिखा कि शिवराया के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मज़ाक़ हो रहा है। आज बलसाहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंज़ूर नहीं होता। एक महिला और उसके परिवार पर निजी हमले ये कितने निचले स्तर की राजनीति है, ये उनके विचारों से रोज़ाना हम तक पहुंच रही है। आज वो नहीं हैं, लेकिन आप हैं। उनकी परछाई हम आपमें देखते हैं।
क्रांति ने कहा कि आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और मुझे आप पर पूरा विश्वास है। आप कभी मुझपर और मेरे परिवार पर अन्याय नहीं होने देंगे। यह पूरा विश्वास है, इसलिए एक मराठी व्यक्ति होने के नाते आज आपकी तरफ़ अपेक्षा से देख रही हू। आप योग्य न्याय करे ऐसी विनती है। आपकी बहन क्रांति रेडकर।
यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े ने खुद पर लगे आरोपों को किया खारिज, गिरफ्तार हुआ क्रुज ड्रग पार्टी का गवाह किरण गोसावी
बता दें कि आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस के बाद से उद्धव सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आर्यन खान को झूठे केस में फंसाने, झूठा बर्थ सर्टिफिकेट, धर्म बदलकर नौकरी लेने जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं इस केस के मुख्य गवाह प्रभाकर सैल ने भी समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोप लगाए हैं। फिलहाल समीर वानखेड़े पर लगे वसूली के आरोपों की विजिलेंस जांच चल रही है।