समीर वानखेड़े ने खुद पर लगे आरोपों को किया खारिज, गिरफ्तार हुआ क्रुज ड्रग पार्टी का गवाह किरण गोसावी

क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से एनसीबी मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लगातार अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। इन आरोपों की वजह से  समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी के विजिलेंस चीफ ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में जांच भी की जा रही है। जांच के इसी क्रम में समीर वानखेड़े गुरूवार को एसीबी के दफ्तर में हाजिर हुए। यहां उन्होंने खुद पर लग रहे अवैध वसूली के आरोपों को खारिज किया। उधर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आर्यन खान के मामले का गवाह गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन हुई पूछताछ के बाद समीर वानखेड़े गुरूवार को एक बार फिर एसीबी के दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए खुद पर लग रहे आरोपों को खारिज किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान दर्ज नहीं किये गए हैं। बल्कि उन्होंने खुद बयान दिया है। वहीँ एनसीबी के विजिलेंस चीफ ज्ञानेश्वर सिंह एनसीबी कैम्प ऑफिस पहुंचे हैं। क्रूज ड्रग्स केस की जांच से जुड़े एनसीबी के एक और अफसर आशीष रंजन प्रसाद से पूछताछ होगी। दिल्ली से आई एनसीबी की टीम की तरफ से पूछताछ की जाएगी।

वहीँ दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुणे पुलिस ने उसे गुरुवार सुबह जालसाजी मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरासखाना पुलिस स्टेशन की टीम पिंपरी इलाके से गिरफ्तार किरण गोसावी से पूछताछ कर रही है।

पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि किरण गोसावी गुरुवार को तडक़े पिंपरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसे आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसकी तैयारी पुणे की फरासखाना पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि किरण गोसावी क्रुज ड्रग पार्टी का गवाह है। किरण गोसावी क्रुज ड्रग पार्टी के बाद फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पुलिस की तरह पकडक़र एनसीबी दफ्तर लाया था । इसके साथ ही किरण ने आर्यन खान के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। आर्यन खान को पुलिस के जैसे पकडक़र लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस मामले को लेकर जोरदार चर्चा होने लगी थी। तब से ही किरण गोसावी गायब हो गया था।

जानकारी के अनुसार पुणे के फरासखाना पुलिस स्टेशन में किरण गोसावी पर 2018 में ही बेरोजगार युवक चिन्मय देशमुख से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये वसूलने का भी मामला दर्ज था। सोशल मीडिया पर किरण गोसावी की आर्यन खान के साथ फोटो वायरल होते ही फरासखाना पुलिस ने किरण गोसावी की तलाश शुरू कर दी थी। उसके विरुद्ध लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। इसी मामले में बेरोजगार शिकायत कर्ता युवक चिन्मय देशमुख ने किरण गोसावी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में योगी का सपा पर जोरदार हमला, लगाए गंभीर आरोप

क्रुज ड्रग पार्टी मामले के दूसरे गवाह प्रभाकर साईल ने भी किरण गोसावी पर आर्यन खान को कार्रवाई से बचाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। इस मामले की छानबीन जारी है।