लखनऊ। गर्मी के चलते आए दिन गाड़ियों में आग लग रही है। आज फिर फोर्ड फिगो गाड़ी बनी आग का गोला। लखनऊ के शहीद पथ सुशांत गोल्फ सिटी के पास एक कार में लगी आग। कार में आग लगने से मची अफरा-तफरी । कार में बैठे लोगों ने कार से निकलकर अपनी जान बचाई। लोगों ने फ़ोन करके दी फायर ब्रिगेड को सूचना। कल रात को चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी पुल पर भी चलती कार में लग गई थी आग।

क्यों लगती है कार में आग पढ़ें
एक कार में करीब 20 हजार से भी ज्यादा पुर्जों को फिट किया जाता है। कई बार थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में लोग अपनी कार में लोकल जगह से सस्ती और घटिया एक्सेसरीज लगवा लेते हैं और जो मकैनिक उन्हें फिट करते हैं वो भी अप्रशिक्षित होते हैं। ये लोग अक्सर जल्द बाजी में तारों को खुला छोड़ देते हैं या गलत तार को जोड़ देते हैं। जिसके चलते शॉर्ट सर्किट होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए हमेशा ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कार का काम करवाना चाहिए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine