लखनऊ। मशहूर टीवी अभिनेता अनुपम श्याम ओझा ने सीएम योगी को अस्पताल से भेजी बेहद भावुक चिट्ठी भेजी है। अनुपम श्याम ओझा प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।

बीमारी के वक्त कठिन परेशानी के दौर में बड़ी मदद के लिए सीएम योगी का आभार प्रकट किया है। चिट्ठी में लगाई सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर। बीमार हैं अनुपम श्याम ओझा और मुंबई में चल रहा है उनका इलाज।

उन्होंने मुख्यमंत्री को चिठ्ठी में लिखा है कि वह हृदय तल से झृंकृत उदगार भरे शब्दों से उनका परस्पर आभार व्यक्त करते हैं। टीवी धारावाहिक प्रतिज्ञा में अनुपम श्याम ओझा ने ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद वे सुर्खियों में आ गये थे। इसके अलावा उन्होंने बॉलिवुड की फिल्मों में भी छोटे-बड़े किरदार निभाये हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine