उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को आज यहां रिजर्व पुलिस लाइन्स में श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद पुलिस कर्मियों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के लिए उनके पौष्टिक आहार भत्ते में 25 फीसदी की वृद्धि करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मोबाइल सिम में बढ़ोत्तरी तथा सिम भत्ता बढ़ाए जाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने प्रदेश के अन्दर कानून-व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने, विभिन्न घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा घटना स्थल पर शीघ्रातिशीघ्र पहुंचने के दृष्टिगत नागरिक पुलिस के फील्ड ड्यूटी पर तैनात आरक्षी, मुख्य आरक्षी तथा उपनिरीक्षक तक के कर्मियों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराए जाने और इन सभी कर्मियों को वार्षिक रूप से दो हजार रुपये का सिम भत्ता प्रदान किये जाने की घोषणा भी की।
उपमुख्यमंत्री का प्रियंका गांधी पर तंज, कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें करना कुछ नहीं केवल घोषणा करना है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों तथा इकाइयों में नियुक्त पुलिस कर्मियों की सुख-सुविधा हेतु 15 करोड़ रुपये तथा उनके कल्याण हेतु 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। कार्यरत व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों एवं आश्रितों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी एक हजार 926 दावों के निस्तारण हेतु नौ करोड़ 15 लाख रुपये, पांच लाख रुपये से अधिक के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 403 प्रकरणों हेतु 48 करोड़ 13 लाख रुपये, 288 पुलिस कर्मियों एवं उनके आश्रितों को गम्भीर बीमारियों के उपचार हेतु तात्कालिक रूप से अग्रिम ऋण के रूप में 11 करोड़ 09 लाख रुपये, जीवन बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित एक हजार 522 मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को सहायता के रूप में 26 करोड़ 15 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों एवं उनके आश्रितों द्वारा कराये गये उपचार से सम्बन्धित सात करोड़ 15 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया है।