भारतीय शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना नजर आ रही है। मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार का अंत करने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ नजर आ रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 84.02 अंक की मजबूती के साथ 61,800.07 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण शुरुआती 10 मिनट में ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 310.38 अंक गिरकर 61,489.69 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शेयर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स में भी सुधार की स्थिति बनी।
खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया। हालांकि बाजार में अभी भी लगातार खरीदारी और बिकवाली का दबाव बना हुआ है। कभी खरीदार बाजार पर हावी होते नजर आते हैं, तो कभी बिकवाली का जोर शुरू हो जाता है। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 138.32 अंक की मजबूती के साथ 61,854.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 21.15 अंक की मजबूती के साथ 18,439.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी भी बिकवाली के दबाव की वजह से ओपनिंग लेवल से 112.95 अंक गिरकर 18,326.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद निफ्टी को भी खरीदारों का सहारा मिल।
खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने कुछ ही देर में तेज छलांग लगाते हुए लाल निशान से निकल कर हरे निशान में पहुंचने में सफलता हासिल कर ली। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली भी होती रही। इसके बावजूद लिवाली का जोर ज्यादा नजर आया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 25.80 अंक की मजबूती के साथ 18,444.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बैंकिंग और मीडिया सेक्टर से शेयर बाजार को मिला सपोर्ट, मेटल में बिकवाली का दबाव
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 49.54 अंक की कमजोरी के साथ 61,716.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 58.30 अंक की गिरावट के साथ 18,418.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिली जुली शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 48.99 अंक की उछाल और 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 61,765.04 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.24 फीसदी की तेजी और 44.90 अंक की छलांग के साथ 18,373.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।