राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले में बस्सी थाना इलाके के ढोल की ढाणी झर के जंगलों में 26 सितम्बर को एक महिला से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में खुलासा करते हुए एक आरोपित को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपित को पकड़ने के लिए 200 पुलिसकर्मियों की टीम ने अलग-अलग इलाकों में सीएलजी सदस्यों का सहयोग लेकर संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए भौतिक सत्यापन किया और साथ ही 200 लोगों से पूछताछ करने के बाद तकनीकी आधार पर आरोपित को भीलवाड़ा से धर दबोचा है।
पुलिस को जंगल में बरामद हुआ था महिला का शव
पुलिस उपायुक्त जयपुर(पूर्व) प्रहलाद सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को बस्ती थाना इलाके के ढोल की ढाणी इलाके के जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि दुष्कर्म करने के बाद महिला की हत्या कर दी गई थी। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में आरोपित राजू लाल मीणा(37) निवासी उगावासा तुंगा जिला जयपुर को भीलवाड़ा के एक आश्रम से गिरफ्तार किया गया।
आरोपित राजूलाल ने मृतका को रीको एरिया बस्सी से एनएच 21 बिहारीपुरा कट संतोष रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल के सामने से साधन के इंतजार में खड़ी हुई को अपनी मोटरसाइकिल पर बांसखोह छोडने का लालच देखकर बिठा लिया व ढोल की ढाणी के घने जंगल में ले जाकर मृतका के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर लाश को आगे नाले में फेंककर फरार हो गया था। गिरफ्तार आरोपित राजू लाल मीणा व अन्य तीन के खिलाफ वर्ष 2016 में नकली नोट छापने व रखने के आरोप में तीन साल की सजा व जुर्माना न्यायालय द्वारा किया गया। आरोपित राजू लाल महिला सरपंच का प्रतिनिधि है और रिश्ते में देवर लगता है।
बस्सी थानाधिकारी सोहन लाल ने बताया कि मृतक महिला बस्ती के बांसखो गांव में रहती थी और एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करने के लिए रोजाना जाती थी। फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाएं किराया बचाने के चक्कर में राहगीर से भी लिफ्ट ले लेती हैं। महिला ने 10 रुपये किराया बचाने के चक्कर में राह चलते आरोपित राजूलाल मीणा ने लिफ्ट मांगी थी। जिस पर आरोपित ने मृतक महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी बाइक पर बैठा कर घने जंगल में ले गया, जहां पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करके शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में एक शव पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: अघाड़ी सरकार के महाराष्ट्र बंद पर बीजेपी का पटलवार, फडणवीस ने जड़ा तगड़ा तंज
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो महिला के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे। जिससे प्रतीत हुआ कि महिला से दुष्कर्म करके हत्या की गई है। महिला की साड़ी से गला घोट कर हत्या की गई थी और शव को जंगल के नाले में फेंक दिया गया। मृतक महिला के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं था और घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे। ऐसे में वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। लेकिन पुलिस ने पांच स्पेशल टीमें गठित कर कडी से कडी जोडते हुए आरोपित तक पहुंची। इस जघन्य अपराध को केस ऑफिसर स्कीम के तहत लिया जाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये शीघ्र न्यायालय मे विचारण के दौरान गवाह, सबूत, दस्तावेज पेश कर आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी ।