अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 80 डॉलर के आसपास पहुंचते ही घरेलू बाजार में इसका असर दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमश: 25 पैसे और 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल बढ़कर 102.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी छलांग लगाकर 90.77 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 108.43 रुपये, 100.01 रुपये और 103.07 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। वहीं, डीजल के भाव भी बढ़कर क्रमश: 98.48 रुपये, 95.31 रुपये और 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

गौरतलब है कि बीते पांच दिनों में पेट्रोल 1.20 रुपया प्रति लीटर महंगा हुआ है, जबकि 8 दिनों में डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में इस सप्ताह भी तेजी रही। हालांकि, शुक्रवार को इसमें थोड़ी सुस्ती दिखाई दी थी। लेकिन, कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.97 डॉलर उछलकर 79.28 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.85 डॉलर बढ़कर 75.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					