कहते हैं कि मोहब्बत दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है, लेकिन जब यह मोहब्बत नाकाम होती है, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होता है। ऐसा ही कुछ केरल के कोट्टायम जिले में देखने को मिला। दरअसल, यहां मोहब्बत में नाकाम आशिक ने अपने साथ पढने वाली एक छात्रा के गर्दन पर चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी छात्र ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। छात्र की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक बैजू के रूप में हुई है।
छात्रा की अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
मिली जानकारी एक अनुसार, यह घटना कोट्टायम जिले के पलाई कस्बे के सेंट थॉमस कॉलेज की है, यहां परीक्षा हॉल के बाहर एक छात्र ने अपनी सहपाठी की गर्दन पर चाकू से वारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि छात्र और छात्रा दोनों इसी कॉलेज के खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी में बीबीए पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र थे।
बताया जा रहा है कि कॉलेज में परीक्षाएं चल रही थी। और बाहर बहुत छात्र-छात्राएं मौजूद थी। दोनों छात्रों ने भी अपनी परीक्षा पूरी कर ली थी और परीक्षा हॉल से बाहर आ गए थे। दोनों साथ में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच किसी बात पर दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया। बात इस कदर आगे बढ़ गई कि छात्र ने अपने पास रखे चाकू से छात्रा की गर्दन पर वार कर दिया। चाकू लगने के बाद छात्रा तुरंत वहीं गिर पड़ी। इसके बाद छात्रा को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए कोट्टायम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डी.शिल्पा ने कहा कि पुलिस ने अपना काम करना शुरू कर दिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की भीतरी कलह को लेकर हुड्डा ने पार्टी को दी नसीहत, सिब्बल और कैप्टन पर दिया बड़ा बयान
वहीं घटनास्थल के पास खड़े एक कॉलेज के सुरक्षाकर्मी ने कहा कि उन्होंने देखा कि दोनों आपस में बहस कर रहे थे और पुरुष छात्र ने महिला को पीटना शुरू कर दिया। इस पर गार्ड उनकी ओर बढ़ने लगा लेकिन इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, उसने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। बैजू को थाने ले जाया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि बैजू संभवत: नाकाम आशिक था।