कांग्रेस की भीतरी कलह को लेकर हुड्डा ने पार्टी को दी नसीहत, सिब्बल और कैप्टन पर दिया बड़ा बयान

पंजाब और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस इकाई जारी सियासी हंगामे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी ही पार्टी को बड़ी नसीहत दी है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का साथ देते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विघटन देश हित में नहीं है।

हुड्डा से पहले चिदंबरम भी जता चुके हैं चिंता

अपने बयान में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है और कैप्टन अमरिंदर सिंह वरिष्ठ नेता है। कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़ते हैं तो पार्टी को बहुत नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विघटन देश हित में नहीं है। इस के चलते पार्टी को मंथन करना चाहिए और पार्टी में सब को एक होकर पार्टी को मज़बूत करना चाहिए।

वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को लेकर हुड्डा ने कहा कि कपिल सिब्बल ने जो कहा वो उनकी अपनी सोच है, अपना विचार है, लेकिन उनके घर के बाहर जो प्रदर्शन हुआ वो कांग्रेस की संस्कृति नहीं है। विचारों का अंतर हो सकता है, उसको पार्टी में ही बैठ के सुलझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर कह रहा हूं, कांग्रेस का विघटन देश के हित में नहीं है। हर एक कांग्रेस जन को गहरी चिंता है, कांग्रेस पार्टी को मंथन करना चाहिए और इसका समाधान निकालना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बदले दिग्विजय सिंह के सुर, जमकर की आरएसएस और अमित शाह की तारीफ

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी पार्टी की स्थिति पर अपनी निराशा जताई थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी फोरम में ‘सार्थक बातचीत’ शुरू करने में विफल रहने पर वह ‘असहाय’ महसूस कर रहे हैं।