हरीश रावत के बयान पर बिफरे कैप्टन, सवाल दागते हुए किया तगड़ा पलटवार

बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर चुके पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का अपमान नहीं हुआ है। हरीश रावत के इस बयान पर पलटवार करते हुए कैप्टन ने कहा कि पूरी दुनिया ने मेरा अपमान होते देखा है, इसके बाद भी रावत ऐसा दावा कर रहे हैं।

कैप्टन ने कहा- अगर यह अपमान नहीं तो क्या

एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया ने मेरा अपमान होते देखा इसके बाद भी रावत ऐसा दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह अपमान नहीं था तो क्या था?

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि अगर पार्टी की मेरा अपमान करने की मंशा नहीं थी तो क्यों नवजोत सिंह सिद्धू को खुलकर सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक मंचों पर महीनों तक मेरा अपमान करने की छूट मिली। क्यों पार्टी ने सिद्धू के नेतृत्व वाले विद्रोहियों को मेरे अधिकार को चुनौती देने को फ्री हैंड दिया? अमरिंदर ने कहा कि पूरी दुनिया ने मेरा अपमान और बेइज्जती होते देखा और इसके बाद भी रावत ऐसा बयान दे रहे हैं। अगर ये अपमान नहीं था तो क्या था?

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की भीतरी कलह को लेकर हुड्डा ने पार्टी को दी नसीहत, सिब्बल और कैप्टन पर दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि शुक्रवार को देहरादून में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि इन रिपोर्ट्स में कोई सत्यता नहीं है कि अमरिंदर सिंह का कांग्रेस में अपमान हुआ था। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अमरिंदर के हाल के बयान किसी दबाव में दिए गए हैं। उन्हें फिर से सोचना चाहिए और बीजेपी की सीधे तौर पर या अप्रत्यक्ष तौर पर मदद नहीं करनी चाहिए।