घरेलू शेयर बाजार में आज एक बार फिर बिकवाली का दिन बनता हुआ नजर आ रहा है। बाजार में आज मंदड़िये ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। अभी तक के कारोबार के दौरान बाजार में लगातार खरीद बिक्री हो रही है, जिसमें बिकवाली का जोर ज्यादा तेज बना हुआ है। बीच-बीच में खरीदारी भी होती है, जिसके कारण शेयर बाजार की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ नजर आता है, लेकिन कुछ समय बाद ही बाजार पर बिकवाल हावी होकर सूचकांकों को नीचे की ओर लुढ़का देते हैं। आज ही वायदा बाजार में मंथली एक्सपायरी का दिन भी है। इसलिए इस बिकवाली को विश्लेषक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा बता रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 136.30 अंक की मजबूती के साथ 59,549.5 साल अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही शेयर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से 321.35 अंक गिरकर 59,228.22 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एक बार फिर लिवाली का जोर शुरू हुआ, जिसने संसेक्स को अगले 15 मिनट के कारोबार में दोबारा हरे निशान में पहुंचा दिया। इस खरीदारी के बल पर सेंसेक्स 59,453.79 अंक के स्तर पर कारोबार करने लगा। हालांकि सेंसेक्स की ये मजबूती भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी और कुछ देर बाद ही एक बार फिर ये सूचकांक नीचे लुढ़क गया।
आज शुरुआती दो घंटे का कारोबार होने के बाद दोपहर 11 बजे के कुछ समय बाद शेयर बाजार में बिकवाली की तेज चाल शुरू हुई, जिसेक कारण सेंसेक्स ने भी तेजी के साथ अपनी स्थिति में सुधार करना शुरू कर दिया। इस खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स दोपहर 12 बजे के करीब 143.97 अंक की तेजी के साथ 59,557.24 अंक के स्तर पर पहुंच गया। करीब आधे घंटे तक सेंसेक्स इसी स्तर के आसपास बना रहा, लेकिन दोपहर 12.30 बजे हुई तेज बिकवाली ने 10 मिनट में ही सेंसेक्स को आज के टॉप लेवल से 361.02 अंक लुढ़का कर 59,196.22 अंक के स्तर तक पहुंच दिया। हालांकि सेंसेक्स के इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में एक बार बिकवाली के साथ ही लिवाली भी शुरू हो गई है। लिवाली और बिकवाली के बीच दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 75.05 अंक की गिरावट के साथ 59,338.22 अंक के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 7.60 अंक की मामूली मजबूती के साथ 17,718.90 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी बिकवाली का शिकार हो गया और 15 मिनट के कारोबार में ही 60.45 अंक गिरकर 17,658.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को एक बार फिर हरे निशान में पहुंचा दिया। जिससे ये सूचकांक 17,739.90 अंक के स्तर पर पहुंच कर कारोबार करने लगा।
कुछ मिनटों के कारोबार के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसके बाद निफ्टी भी लुढ़क कर लाल निशान में आ गया। हालांकि इस स्तर पर शेयर बाजार में लिवाली और बिकवाली दोनों का दौर चल रहा था। दोपहर 11.15 बजे शेयर बाजार में एक बार फिर खरीदारी का दौर तेज हुआ। इस खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने थोड़ी ही देर में अपनी स्थिति सुधार ली और हरे निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगा।
दोपहर 12 बजे तक निफ्टी 30.85 अंक की मजबूती के साथ 17,742.15 अंक के स्तर पर आ गया था। लेकिन दोपहर 12.30 के करीब हुई तेज बिकवाली ने निफ्टी को एक झटके में 111.50 अंक नीचे गिराकर 17,630.65 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। हालांकि कुछ देर बाद दोबारा शुरू हुई लिवाली से निफ्ट की स्थिति में भी कुछ सुधार आया, जिसके कारण दोपहर 1 बचे निफ्टी 32 अंक की कमजोरी के साथ 17,679.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभी तक के कारोबार में पीएसयू बैंक सेक्टर, रियल्टी, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में तेजी नजर आ रही है, जबकि मीडिया सेक्टर, मेटल, ऑटो, प्राइवेट बैंक, एनर्जी, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। अभी तक के कारोबार में निफ्टी में शामिल पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.53 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.04 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.64 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर मीडिया इंडेक्स 0.93 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.49 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.48 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.45 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 13 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 3,213 शेयरों में कारोबार हुआ है। जिनमें से 1,985 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 1,081 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 147 शेयरों के दाम में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है।