सीएम योगी ने राधा रानी के दर्शन कर किया रंगोत्सव 2025 का शुभारंभ,देखें तस्वीरें

सीएम योगी ने राधा रानी के दर्शन कर किया रंगोत्सव 2025 का शुभारंभ,देखें तस्वीरें

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं।
हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने बरसाना में श्री राधा रानी के मंदिर पहुंचकर उनके दर्शन किए। इस दौरान सीएम ने श्रीराधा रानी को पुष्प अर्पित कर भोग लगाया। फिर उन्होंने राधे-राधे का उच्चारण कर मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ‘आप सबको महाकुंभ के भव्य और दिव्य आयोजन के बाद आज होली की बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए और राधा रानी के शुभ चरणों में वंदन करने के लिए मैं बरसाना की इस शुभ धरा पर आया हूं।

कहा, हमारी बृज भूमि, भारत के सनातन धर्म की अत्यंत श्रद्धा की भूमि है। और ये हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्ववनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पवित्र धरा अयोध्या और लीलाधारी प्रभु श्री कृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बृजभूमि हमारे इस उत्तर प्रदेश में है। दुनिया का सबसे बड़ा, धार्मिक और अध्यात्मिक-सांस्कृतिक आयोजन अभी उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की धरा पर संपन्न हुआ है। 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु वहां पर उपस्थित हुए।

सीएम ने कहा कि ‘मैं चौधरी लक्ष्मीनारायण जी से बार बार कहता था कि मुझे होली के आयोजन में बृज में आना है। मेरा सौभाग्य है कि आज जब बरसाना की लड्डू मार होली है, तब में आप लोगों की होली का देशवासियों को आमंत्रण देने आया हूं। हर सनातन धर्मावलम्बी को होली के इस पावन असर के साथ जुड़ने का आह्वान करने के लिए आपके बीच आया हूं। बहनो और भाईयो मैं आप सबको आज लड्डूमार होली और कल लट्ठमार होली की शुभकामनाएं देता हूं।