बॉलीवुड के सितारे अक्सर अपने आप से जुड़ी चीजों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि सोशल मीडिया से जितना दूरी बना कर रखे उतना ही उचित है। हालांकि, बॉलीवुड स्टार खुद से जुड़ी हर एक चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करने में बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है। इस टैलेंटेड एक्टर की इस फैसले से लोग हैरत में पड़ गए तो वही कुछ लोग इनका सपोर्ट भी कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि स्वतंत्रता का अधिकार सबको है।
आपको बता दें कि फातिमा एक ऐसी एक्ट्रेस थी जो अपने आप से जुड़ा एक छोटा सा किस्सा भी फैंस के साथ शेयर करने में नहीं चूकती थी। एक बार फातिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। दरअसल, फातिमा ने सड़क पर एक लड़के को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। उन्होंने इस बात को एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया था उन्होंने बताया था कि मैं एक बार जिम करने के बाद घर जा रही थी तभी एक लड़का मेरे पास आया और मुझे घूरने लगा तो मैंने बोला घूर क्यों रहा है।
तो उसने बोला मेरा मर्जी मैं घुरूँगा, तो मैंने बोला मार खाना चाहता है तो उसने बोला कि हां, इतनी बात सुन कर मुझे गुस्सा आ गया और मैन उसे एक थप्पड़ जड़ दिया और जैसे ही मैंने उसे थप्पड़ मारा उसने भी मुझे घूंसा जड़ दिया। उसके बाद में जमीन पर गिर गई फिर मैंने तुरंत पापा को फोन किया और यह सारी बातें पापा को बताई
पापा तुरंत दो चार लोगों को लेकर मेरे पास पहुंच गए तब तक वह लड़का भाग गया था। मेरा भाई और उसके दोस्त वहां खड़े होकर चिल्ला रहे थे कौन था जिसने मेरी बहन को हाथ लगाया।
फातिमा कभी भी किसी से डरती नहीं थी लेकिन इन सबके बावजूद फातिमा कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल में फातिमा शेख ने मुख्य कलाकार के रूप में भूमिका निभाई थी और इसी फिल्म से इन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी पहली कदम रखे थे। इससे पहले फातिमा बॉलीवुड में एक छोटे से कलाकार के रूप में काम करती थीं।
आपको बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान फातिमा ने बताया था कि बेशक मैं कास्टिंग काउच का शिकार हुई हूं। मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है जब मुझे कहा गया कि अगर काम चाहिए तो सेक्स करना पड़ेगा, और तो और कई बार मेरे प्रोजेक्ट भी दूसरे लोगों के पास पहुंच गए क्योंकि उनके पास रेफरेंस होता था लेकिन मैंने अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं हमेशा सकारात्मक सोच कर आगे बढ़ती आई हूं।