दुनिया भर में शनिवार को ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ मनाया जा रहा है। ये दिन खासतौर पर फार्मासिस्ट को मान और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में स्थित आरजीएस कॉलेज ऑफ़ फॉर्मेसी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ मनाते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के मौके पर छात्रों ने बांटे मास्क
मिली जानकारी के अनुसार, आरजीएस कॉलेज ऑफ़ फॉर्मेसी के छात्र-छात्राओं ने इटौंजा गांव के समीप नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस मौके पर उन्होंने लोगों का मुफ्त रैंडम ब्लड ग्लूकोज लेवल चेक, ब्लड प्रेशर चेक, वजन माप तो किया ही, साथ ही मास्क भी बांटे। केवल इतना ही इन छात्रों को लोगों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और तीसरी लहर को रोकने के लिए COVID वैक्सीन के लाभों के बारे में भी बताया।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले चाचा-भतीजे के बीच पड़ी रार हुई ख़त्म, जल्द ही प्रसपा का सपा में होगा विलय
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में प्रत्येक वर्ष 25 सितंबर वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने 2009 में इस्तांबुल में अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन काउंसिल द्वारा की गई थी। इस साल दुनिया भर में वार्षिक फार्मासिस्ट दिवस मनाने का 11 वां वर्ष है। 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तारीख के रूप में इसलिए चुना गया था क्योंकि 1912 में इसी दिन मूल रूप से अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन की स्थापना हुई थी, इस प्रकार यह स्वाभाविक ही था कि परिषद के तुर्की सदस्यों ने 2009 में सुझाव दिया कि 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाए।