लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्र ने कहा योगी सरकार अब अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट को बेचने की तैयारी कर रही है। जेपी सेंटर को बेचने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
एलडीए ने जेपी सेंटर की कीमत 1642.83 करोड़ रुपये आंकी है। बता दें कि जेपी सेंटर अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 2012 से 2017 के बीच पांच साल में इस सेंटर का निर्माण किया गया था। अब तक इस सेंटर पर 881.36 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं हालांकि, काम पूरा करने के लिए 130.60 करोड़ रुपये की और जरूरत है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine