लखनऊ। राजधानी में तीन दिन पहले हुए मेडिकल स्टोर पर युवक की गोली मारकर हत्या के बाद मंगलवार को परिजनों ने हसनगंज थाने का घेराव किया। मृतक की बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई को न्याय नहीं मिला।
आरोपियों ने उसके भाई के सीने पर गोली मारी। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिन पहले शनिवार रात एक मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घायल अवस्था में युवक आशुतोष त्रिवेदी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस हत्याकांड का आरोप युवक के दोस्त जय सिंह पर लगा है। घटना खदरा इलाके के दीनदयाल नगर हसनगंज की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine