उत्तर प्रदेश के बाद अब एआईएमआईएम अगले वर्ष होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की शिरकत में जुट गई है। इसी शिरकत के दौरान गुजरात पहुंचे पार्टी मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया। दरअसल, ओवैसी ने कहा है कि हमारी गुजरात में कई सीटों पर खुद को मजबूत कर रही है और आने वाले वक्त में हम गुजरात विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे। इसके पहले वह अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद से मिलने भी गए। हालांकि उन्हें मिलने नहीं दिया गया।

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि गुजरात में हम कितनी सीटों पर चुनाव लडेंगे, इसका फ़ैसला हमारी गुजरात यूनिट करेगी। विधानसभा चुनाव हम ताकत से लडेंगे। ओवैसी ने कहा कि साल 1984 के बाद से गुजरात में कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री नहीं है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने अपनी पारंपरिक सीट अमेठी खो दी। वहां हमारे पास उम्मीदवार नहीं था। उन्होंने वायनाड भी इसलिए जीता। क्योंकि वहां लगभग 35 फीसदी मतदाता अल्पसंख्यक हैं। वह हमें देखते ही ए टीम, बी टीम, वोट कटर कहने लगते हैं। लेकिन कोई बात नहीं, अब लोग फैसला करेंगे।
ओवैसी ने आगे कहा कि चाहे आप मुस्लिम वोट से हारे हों या गैर-मुस्लिम वोट से, लेकिन हार हुई है। कांग्रेस के लोगों का बीजेपी में शामिल होना हमारी जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेरे ऊपर चाहे कितने भी आरोप लगा ले, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता।
यूपी की बीजेपी सरकार पर हमले करता हुए ओवैसी ने कहा कि यूपी में पिछले तीन साल में एक भी मुसलमान को घर नहीं दिया गया। यूपी में अब तक एक हजार से ज्यादा सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के 37 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ओवैसी ने कहा कि जेल में बंद अतीक अहमद के खिलाफ भी केस वापस लिया जाए। ओवैसी का आज अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद डॉन अतीक अहमद से भी मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। जेल प्रशासन ने कहा कि अतीक से सिर्फ उनके परिजन या रिश्तेदार ही मिल सकते हैं।
बताया गया कि ओवैसी आज शहर के टैगोर हॉल में पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों से मुलाकात कर अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति भी चर्चा करेंगे। ओवैसी का आज साबरमती जेल में बंद उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद से मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और जेल पहुंचने से पहले पुलिस ने खानपुर के लेमन ट्री होटल में निगरानी के तौर पर रोक लिया।
यह भी पढ़ें: बड़ी मुसीबत में फंसे मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान, चलेगा ईडी का चाबुक
सांसद ओवैसी होटल से निकल कर बड़े काफिले के साथ दरियापुर पहुंचे और उन्होंने चारवाड़ में रहने वाले लोगों से मुलाकात की। यहां उन्होंने कांग्रेस पार्षद शहजाद खान से भी मुलाकात की। माना जा रहा है कि यदि कांग्रेस ने शहजाद खान को 2022 के चुनाव में टिकट नहीं दी तो वह एआईएमआईएम से चुनाव लड़ सकते हैं। यहां से ओवैसी मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए हैं। ओवैसी वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा करेंगे। वह पार्टी की विचारधारा वाले बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine